बागपत, अप्रैल 28 -- बामनौली गांव निवासी सतेंद्र ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके घर के पड़ोसी के घर शोर सुनकर वह तथा उसकी पत्नी बाहर निकलकर मामले की जानकारी करने लगे। इसी बीच पड़ोसी व उसके चाचा के बीच आपस में झगड़ा हो गया। उनके बीच झगड़ा होते देख उसकी मां महेंद्री उनका बीच बचाव करने लगी जिसमे उसकी मां के साथ भी पड़ोसी ने मारपीट कर दी। जब उन्होंने उसे टोका तो उन्हे भी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इंस्पैक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...