भभुआ, मार्च 18 -- (सिंगल) भभभुआ। सदर प्रखंड के मीरियां पंचायत भवन पर मंगलवार को बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील पटेल द्वारा बताया गया कि किसानों को गेहूं बीज उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को बीज उत्पादन कैसे करें, कितनी दूरी रखें, बीज के रखरखाव, उसका अंकुरण प्रतिशत, बीज उपचार, बीज की कटाई के समय नमी प्रतिशत, चूहे से बचाव के लिए किस दवा का उपयोग करें आदि की जानकारी दी गई, ताकि किसानों द्वारा की गई खेती से फसल में वृद्धि हो। ऐसी तमाम जानकारियां प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को दी गई है। मौके पर पेटीएम रमाकांत, अभिषेक एवं काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान अब अनाज के साथ बीज का भी उत्पादन करेंगे। इससे उन्हें दोहरी लाभ होगा। बीज की ...