गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- लोनी। अंकुर विहार थानाक्षेत्र में झगड़े के दौरान बीचबचाव करने पर एक युवक ने व्यक्ति से मारपीट की। डीएलएफ अंकुर विहार निवासी अरविंद का कहना है कि 14 दिसंबर को उनके कार्यालय के सामने एक व्यक्ति लघुशंका कर रहा था। मकान मालिक के बेटे सोनू ने उसे टोका तो दोनों में झगड़ा होने लगा। वह बीचबचाव करने पर पहुंचे सोनू ने उन पर ही हमला कर दिया। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...