नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली, का. सं.। शाहदरा के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दो पक्षों में हो रहे झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 12 बजे वारदात की सूचना मिली। मौके पर पीड़ित सोनू मिला। वह पेशे से मैकेनिक है। उसने बताया कि वह रात में घर पर था। इसी दौरान नीचे गली में कुछ लोग झगड़ रहे थे। सोनू ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपी विकास उर्फ छोटन, मोनू, शिवम और विकास उर्फ कालू उस पर टूट पड़े। आरोपियों ने धारदार हथियार से सोनू के दाहिने हाथ पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...