ललितपुर, जून 24 -- बीघाखेत की प्रगति असंतोषजनक ललितपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना में ग्रामीण स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्रवाई के लिये डीपीआरओ को निर्देशित किया। नये औद्योगिक आस्थान बीघाखेत की धीमी प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और यूपीएसआईसी कानपुर के प्रतिनिधि को प्रतिदिन किये गये बाउण्ड्रीवाल की निर्माण रिपोर्ट देने और शीध्र कार्य पूर्ण किये जाने को निर्देशित किया। लखनपुरा में स्थापित इकाईयों को विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्या को शीध्र ही स्थल पर जाकर रोस्टर के अनुसार सप्लाई किये जाने के लिए एसडीओ विद्युत को निर्देश दिए। - आवेदन लंबित न रखें बैंक अधिकारी ललितपुर। अपर ज...