मैनपुरी, फरवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल में बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के समय घर में कोई नहीं था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल निवासी सेवा से रिटायर्ड अभिषेक सिंह चौहान के इकलौते पुत्र 21 वर्षीय रितिक चौहान का शव रविवार को सुबह 8 बजे घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के समय मृतक के पिता बाहर थे और उसकी मां भी बाहर गई हुई थी। जब परिजनों ने उसका शव फांसी पर लटका देखा, तब घटना की जानकारी हुई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्...