प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। सोहबतियाबाग में बीकॉम के एक छात्र ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मूलरूप से बरौत हंडिया का रहने वाला 24 वर्षीय अर्पित पांडेय सोहबतियाबाग में किराए पर रहकर नेहरू ग्राम भारतीय मानित यूनिवर्सिटी में बीकॉम तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार सुबह अर्पित जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। जार्जटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर अर्पित का शव गमछे के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर अर्पित के बड़े भाई अमन पांडेय ने बताया कि तीन भाई और दो बहनों में...