फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्या अब तूल पकड़ती नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से महिला कर्मचारियों को ड्यूटी और अवकाश को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को अब कर्मचारियों ने एडीसी को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है। महिला कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। अवकाश होने के बावजूद अगले दिन लेटर जारी किया जा रहा है। महिला कर्मचारी जया, गीता, सोनिया, कोमल व अन्य ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सभी कर्मचारियों के साथ एक समान व्यवहार नहीं करता। उन्होंने बताया कि मेट्रन की मंजूरी पर अवकाश लेने पर भी पत्र जारी कर दिया गया। जबकि उन्हें मेडिकल भी जमा कराया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली ...