फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंध निदेशक रिपुदमन सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। वहीं उन्होंने बीके अस्पताल के द्वितीय तल पर स्थित आठ बेड के आईसीयू वार्ड का भी उद्घाटन किया। पहले दिन आईसीयू वार्ड में तीन मरीजों को भर्ती किया गया था। इनमें से पथरी के ऑपरेशन के, जबकि एक महिला पेट दर्द की समस्या के लिए भर्ती की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सभी जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। इसके चलते सार्थक नाम से एक अभियान चलाया हुआ है। इसमें विभिन्न विभागों के उप निदेशक जिलों में जाकर सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद कमियों को चि...