लखनऊ, मई 28 -- पहले 6000 एकड़ जमीन लेने का था प्रस्ताव अब कम किया गया, 14 गांवों की जमीन ली जाएगी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए ने सीतापुर रोड स्थित बीकेटी योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का दायरा कम किया है। पहले इस योजना के लिए लगभग 6000 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने की योजना थी, लेकिन सर्वे के दौरान कई स्थानों पर निजी निर्माण और टाउनशिप आने के कारण अब यह योजना लगभग 2400 एकड़ में ही विकसित की जाएगी। प्राधिकरण ने 14 गांवों की 999 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इस पूरी जमीन का ड्रोन सर्वे भी पूरा हो चुका है। विवादों से बचने और तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिए इसे संशोधित किया गया है। किस गांव की कितनी जमीन ली जाएगी (हेक्टेयर में) गांव का नाम भूमि (हेक्टेयर में) गोपरामऊ 62 भौली 85 लक्ष्मीपुर 42 पूरब गांव 93 ...