लखनऊ, अक्टूबर 4 -- बीकेटी इलाके में सीतापुर हाइवे स्थित नरेशंस ब्लू रेस्टोरेंट के पास हुआ हादसा मुंडन संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे बाइक सवार लोग बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी इलाके में सीतापुर हाईवे पर नरेशंस ब्लू रेस्टोरेंट के सामने एक बाइक व जुगाड़ू बाइक ठेले की सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन, नानी और मामा चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सैरपुर निवासी अरविंद के मुताबिक वह इटौंजा के शिवरीपुरवा में रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। वहां से शनिवार को अपनी मां इंद्राणी, भाभी काजल व आठ वर्षीय भांजे लकी गौतम के साथ बाइक से लौट रहे थे। उनके पीछे से बाइक पर चिनहट के बड़ी देवरिया निवासी लकी के पिता गनेश कुमार गौतम व ...