लखनऊ, सितम्बर 13 -- बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी के रूदही गांव में शनिवार को घर की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बालिका झुलस गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के मुताबिक घायल बालिका के हाथ व पैर गंभीर रूप से झुलस गये। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। नगर पंचायत बीकेटी के वार्ड नंबर 15 रूदही गांव में पूनम पांडे के घर पर उनकी भतीजी सृष्टि तिवारी (10) पिछले तीन माह से बीकेटी इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए रुकी थी, लेकिन कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सका था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे धूप में कपड़े डालने के लिए छत पर गई थी। छत से होकर हाईटेंशन लाइन निकालने के कारण अचानक उसके स्पर्श में आ गई जिससे सृष्टि तिवारी झुलस गई। ग्रामीणों के मुताबिक हई टेंशन लाइन कई घरों पर होकर न...