लखनऊ, जुलाई 25 -- इटौंजा, संवाददाता। बीकेटी की ग्राम पंचायत गोधना में शुक्रवार को उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में टीम ने विकास कार्यों की स्थलीय जांच की। विकास कार्यों की गड़बड़ी की शिकायत भाजपा नेता अवधेश सिंह ने की थी। भाजपा नेता का आरोप था कि ग्राम पंचायत में खेल मैदान 16 लाख और अमृत सरोवर का निर्माण 14 लाख रुपए से किया गया। निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ। इसके अलावा कब्रिस्तान के निर्माण और बाउंड्री वॉल के निर्माण में भी गड़बड़ी की गई। उन्होंने बताया 23 बिंदुओं की जांच होनी थी लेकिन जांच टीम ने केवल पांच बिंदुओं पर ही जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...