लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह (40), पुत्र जगदीश सिंह ने मदारीपुर दुर्गा मंदिर के पास आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना बीकेटी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा। इसके बाद फील्ड यूनिट टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...