लखनऊ, सितम्बर 20 -- आउटर रिंग रोड पर बीकेटी के पास अयोध्या और सीतापुर रोड पर जाने के लिए रैंप बनाया जाएगा। अयोध्या रोड से बीकेटी तक आवश्यकतानुसार सड़क की मरम्मत की जाएगी। ड्रेनेज की समस्या को दूर किया जाएगा। पॉलीटेक्निक से रिंग रोड तक जाम की समस्या को दूर करने के लिए सुधार किए जाएंगे। यह निर्णय शनिवार को एनएचआई की टीम के साथ लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला के आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करने के बाद लिया गया। टीम में एनएचएआई के दिल्ली से आए चीफ जीएम टेक्निकल नवीन कुमार, लखनऊ रीजन के आरओ संजीव शर्मा, पीडी कर्नल शरद सिंह सहित लखनऊ रीजन के अन्य अधिकारी रहे। टीम ने बीबीडी के आगे से आउटर रिंग रोड पर अयोध्या और सुल्तानपुर रोड तक जायजा लिया। बताया गया कि बीकेटी के पास जह...