लखनऊ, अगस्त 19 -- गोमती नदी का पानी मंगलवार को फिर बढ़ गया है। सुलतानपुर बहादुरपुर मार्ग पर पानी का बहाव तेजी से चल रहा था। लासा मार्ग पर भी जल भराव बढ़ गया है। समस्या देखते हुए प्रशासन ने एक स्टीमर की तैनाती कर दी है। बावजूद इसके मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर कुछ अभिभावक स्कूली बच्चों को घर ले जा रहे थे। उनको तनिक भी डर नहीं था जो जोखिम भरा सफर कर रहे थे। प्रभावित गांव के लोग बेहाल है। उनके मवेशी मौत के मुंह में समा रहे हैं। मवेशियों के बीमार होने की खबर लगते ही पशु चिकित्सकों की टीम इन इलाकों में पहुंच गई है। मवेशियों का इलाज किया। लासा ,अकड़रिया खुर्द, की महिलाओं ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। लेकिन फिर उन्हें कड़वा आश्वासन ही हाथ लगा। बाढ़ का कहर अकड़रिया खुर्द, कला, लासा, दुघरा, जमखनवा, हीरापुरवा, हरदा में जारी है। साहब र...