लखनऊ, मई 26 -- इटौंजा, संवाददाता। बक्शी का तालाब की महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत नगर चौगंवा को ग्राम पंचायत सचिवालय की सौगत मिली है। सोमवार की शाम को जिलाधिकारी विशाख जी तथा क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर जिले के कई आला अफसर भी मौजूद थे। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि पंचायत घर का निर्माण मॉडल के रूप में तैयार किया गया है। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि अब जिले की जिन ग्राम पंचायतों में निर्माण हो वह इसी तर्ज पर हो। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में पंचायत घर न होने से बैठक करने में समस्या होती थी। अब पंचायत सचिव अन्य कर्मचारी और नागरिक पंचायत घर पर खुली बैठक कर विकास की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकेंगे। क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की योग...