देहरादून, जुलाई 9 -- बोर्ड बैठक में केदारनाथ हेली हादसे पर जताया शोक देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में 127 करोड़ का बजट मंजूर किया गया। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में केदारनाथ हेली हादसे के साथ ही अन्य दुर्घटनाओं पर शोक जताया गया। कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में हुई बैठक की शुरुआत श्री बदरी विशाल और श्री केदारनाथ की आरती के साथ हुई। बैठक में मंदिर समिति के वर्ष 2025-26 के लिए 1270999070 रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। श्री बदरीनाथ धाम के लिए 642227070 रुपए और श्री केदारनाथ धाम के लिए 628770000 रुपये बजट का प्रावधान किया गया। श्री केदारनाथ धाम के लिए 409337000 रुपए का व्यय दिखाया गया। बदरीनाथ धाम के लिए 568683320 का व्यय दिखाया गया। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मंदिर समिति...