प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नए कटऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं। बीकाम में ओबीसी श्रेणी का 365, ईडब्ल्यूएस का 384, एससी का 272 और एसटी का 75 या इससे अधिक अंक वाले। बीसीए-एमसीए डाटा साइंस का अनारक्षित 392, ईडब्ल्यूएस का 356 और एससी का 262 या इससे अधिक अंक वाले। वहीं बीए मीडिया अध्ययन में अनारक्षित 354.28 अंक, ओबीसी 305.97, एससी 257.39 या इससे अधिक अंक वाले। जेटी में सीयूईटी-नान सीयूईटी प्रवेश की तिथि घोषित जगत तारन डिग्री कालेज ने बीए प्रथमवर्ष में प्रवेश के लिए सीयूईटी के साथ नान सीयूईटी दोनों के प्रवेश ओपन कर दिए हैं। सभी सीयूईटी अभ्यर्थियों को 28 अगस्त तथा सभी नान सीयूईटी अभ्यर्थियों को 29 अगस्त को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। प्राचार्य ...