गौरीगंज, जून 12 -- भादर। पीपरपुर के अयोध्या- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बीकापुर गांव में एक खाली पड़े घर के सामने एक सप्ताह पहले अज्ञात अधेड़ महिला रह रही थी। मंगलवार की रात महिला की मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पीपरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने महिला के शव का पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। मृतक महिला के शव के पास से खाने की सामाग्री बिस्कुट, नमकीन के अलावा कपड़ा बरामद हुआ है। महिला के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही थे। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया की महिला के शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...