बीकानेर, नवम्बर 17 -- राजस्थान के बीकानेर से ट्रैक्टर ट्रॉली और सुपरफास्ट ट्रेन की टक्कर की खबर सामने आई है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टला और ट्रेन डीरेल होने से बच गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से सुपरफास्ट ट्रेन टकराई और ट्रॉली रेलवे पटरी से खिसककर किनारे हो गई। इस टक्कर में भीषण आवाज के बीच यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे क्रॉसिंग पर कोई फाटक नहीं था। इसके चलते एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर लाइन क्रॉस कर रहा था, लेकिन इसी जल्दबाजी में वह ट्रैक पर आ गया। इतने में सामने से बीकानेर-दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस आ गई। लोको पायलट ने जैसे ही सामने ट्रैक्टर ट्रॉली देखी, उसने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन की गति को कम कर दिया। इधर ट्रैक्टर ...