दरभंगा, मई 9 -- दरभंगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सुदृढ़ आस्ति गुणवत्ता बनाए रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025 में निवल लाभ में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि अर्जित की। बैंक का वैश्विक कारोबार 31 मार्च 2025 तक 27 लाख करोड़ रुपये के मील स्तंभ को पार कर चुका है। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंड अलोन नियत लाभ बढ़कर 19,581 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसमें वर्ष दर-वर्ष आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। समेकित इकाई का निवल लाभ 20,000 करोड़ रुपये के मील स्तंभ को पार कर वित्त वर्ष 25 के लिए 20,716 करोड़ रुपये रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...