दरभंगा, जुलाई 27 -- दरभंगा। बैंक ऑफ बड़ौदा का पहली तिमाही चालू वित्त वर्ष 2025-26 में रिकॉर्ड प्रदर्शन हुआ है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में उसका शुद्ध लाभ 1.9 प्रतिशत बढ़कर 4,541 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान अवधि में बैंक को 4,458 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीती तिमाही में बैंक का संचालन लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 8,236 करोड़ रुपये रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...