हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 43वें दिन भी जारी रहा। यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने विवि प्रशासन बुलाई गई बीओएम की बैठक को असंवैधानिक बताया। कहा कि बीओएम की बैठक में लिया गया कोई भी निर्णय नियमानुसार कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। कहा कि समविश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम का पालन करते हुए समविश्वविद्यालय का संचालन किया जाना चाहिए। इसके लिए कर्मचारी संघर्षरत है। वहीं धरने पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय पर सोमवार को पूर्णतः तालाबंदी होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि एक तरफ जहां सम्पूर्ण विश्वविद्यालय खुला है, वहीं बिना कोई सूचना के कुलपति कार्यालय बंद किया जाना तथाकथित प्रशासन की हठधर्मिता को स्पष्ट अंकित ...