गुमला, दिसम्बर 9 -- डुमरी। बैंक ऑफ इंडिया डुमरी शाखा परिसर में 11 दिसंबर को दिन 10 बजे से समझौता दिवस कैंप आयोजित किया जाएगा। शाखा प्रबंधक बबलू कुमार ने बताया कि कैंप का उद्देश्य केसीसी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। इस दौरान बकाया ऋण का निपटारा न्यूनतम राशि में किया जाएगा। जिससे एनपीए खाता धारकों को पुराने ऋण विवादों से छुटकारा पाने का अवसर मिलेगा। प्रबंधक ने अधिक से अधिक किसानों और खाता धारकों से कैंप में उपस्थित होकर योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को गुमला में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से यह कैंप आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...