चतरा, जुलाई 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत वैसे संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय में कुछ चुने हुए विषयों में कम आवेदन प्राप्त हुआ था। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर 2025- 29 में नामांकन के लिए एक बार फिर चांसलर पोर्टल खोलकर आवेदकों से आवेदन की मांग किया गया है। इसके लिए वंचित छात्र 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं । आवेदन के पश्चात 25 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। मेधा सूची मे नाम आने के बाद 25 जुलाई से 2 अगस्त तक विश्वविद्यालय में दस्तावेज के लिए तिथि निर्धारित की गई है। चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन 25 जुलाई से 3 अगस्त तक होगी। वहीं 5 अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...