वाराणसी, दिसम्बर 25 -- सारनाथ, संवाददाता। हृदयपुर अंडरपास के समीप चल रहे खुशहाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के संचालक घनश्याम मौर्या की चिकित्सक की डिग्री फर्जी निकली। इसके बाद पूछताछ के दौरान उसे थाने से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह केवल बीए पास है। उसके खिलाफ एक युवक के हर्निया के आपरेशन के दौरान लापरवाही बतरने का केस दर्ज है। नरायनपर, चौबेपुर निवासी ललित पाठक को हर्निया थी। परिजनों ने 16 नवंबर को हृदयपुर अंडर पास के समीप स्थित खुशहाल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में जांच करवाया। अस्पताल संचालक घनश्याम मौर्या ने बताया कि आपरेशन करना होगा, इसका खर्च तीन लाख रुपये आएगा। आपरेशन के बाद ललित की हालत खराब होने लगी और 18 नवंबर को उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर भाग गए। युवक के पिता गौरीशंकर पाठक ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ मुकद...