मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ रही है। अभी तक अपेक्षाकृत परिणाम सामने नहीं आए, लेकिन स्थिति कुछ बेहतर होने लगी है। इस बार अभी तक बीए में दाखिले के साथ ही बी.कॉम व बीएससी बॉयो के लिए छात्रों ने काफी रुझान दिखाया है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के अधीन होने वाले पंजीकरण के लिए अब तक 12 हजार के करीब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस बीच कॉलेजों में भी रजिस्ट्रेशन की गति रफ्तार पकड़ने लगी है। शनिवार तक हिंदू कॉलेज में बीए के लिए 620, बीकॉम के लिए 347, बीएससी बॉयो के लिए 293, बीएससी मैथ के लिए 129, बीएससी बॉयोटेक के लिए 54 ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह केजीके कॉलेज में बीए के लिए 81 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बी.कॉम के लिए 10, बीएससी मैथ के लिए 17 व बीएससी के लिए 9 ने पंजीकरण कराया। बीए में...