अल्मोड़ा, जुलाई 19 -- भिकियासैण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इधर पंचायत चुनाव में युवाओं में खासा जोश है। प्रधान और बीडीसी सदस्य के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त युवा वर्ग अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इन्हीं में से एक खुशबू आर्या ग्राम पंचायत बुढली से निर्विरोध प्रधान चुनी गई हैं। खुशबू डिग्री कालेज द्वाराहाट में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...