मधुबनी, नवम्बर 29 -- लखनौर, निज प्रतिनिध। आरएस थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से अज्ञात लड़के द्वारा एक कालेज की छात्रा को अज्ञात लड़का ने भगा ले गया । पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर कहा है कि उसकी पुत्री ललित नारायण जनता महाविद्यालय झंझारपुर में बीए पार्ट वन में नामांकन कराने के लिए घर से 12 नवंबर को निकली थी। शाम तक जब वह वापस नहीं आई तो आसपास और परिजनों के बीच काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि अज्ञात लड़का द्वारा शादी की नियत से उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा लिया गया है। थाना अध्यक्ष माया कुमारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...