मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पारू गांव के कसवा टोला में शनिवार की देर रात साहेबगंज बाजार निवासी उमेश चौधरी की पुत्री बीए की छात्रा अन्नू कुमार (20) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अन्नू की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। अन्नू कुमारी अपने माता-पिता के साथ ननिहाल में रहती थी। वह सात बहनों में छठे नंबर पर थी। उमेश चौधरी खेतीबाड़ी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अन्नू चंचल और सुशील स्वभाव की लड़की थी। इधर, थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गय...