लखनऊ, जून 22 -- सदर स्थित संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के तहत बीए और बीकॉम की छात्राओं को मोबाइल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि एलयू कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत मिश्रा रहे। उन्होंने छात्राओं को तकनीकी सशक्तीकरण में मोबाइल के प्रयोग बारे में बताया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक राजीव अग्रवाल, डॉ. हरनाम सिंह, प्राचार्या डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डिजिशक्ति नोडल ऑफिसर डॉ. अंकिता शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...