आगरा, नवम्बर 9 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा कॉलेज ने बीए-एलएलबी में प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दी है। कॉलेज ने सत्र 2025-26 की प्रथम कटऑफ के साथ-साथ प्रवेश के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। साथ ही काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने बताया कि पांच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम बीए-एलएलबी की प्रथम कट-ऑफ मेरिट सूची जारी की गई है। कटऑफ में सामान्य वर्ग के लिए 109.20, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 97.66, दिव्यांग वर्ग के लिए 66.63 अंक, अनुसूचित जाति के लिए 93.90, अनुसूचित जनजाति के लिए 91.80 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 80.38 रही है। बीए-एलएलबी प्रवेश समन्वयक प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग एवं दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया विधि संकाय में सुबह 10 बजे से दोपहर...