मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम पर ठगों की धोखाधड़ी पर ब्रेक नहीं लग पा रहा। जम्मू के एक युवक को कैंपस के ठग ने बीसीए की डिग्री बनवाकर दे दी। बैंक में कार्यरत युवक जब डिग्री के सत्यापन के लिए कैंपस पहुंचा तो इसके फर्जी होने का पता चला। फिलहाल युवक ने लिखित शिकायत नहीं की है। युवक के अनुसार उसे कैंपस से बीसीए सत्र 2001-2004 तक की डिग्री दी गई। कैंपस में जब वह पहुंचा तो एक व्यक्ति मिला और प्रवेश का हवाला दिया। इसकी एवज में उसने डेढ़ लाख रुपये लिए। विवि के अनुसार कैंपस में बीसीए नहीं है और जो डिग्री दी गई उसमें रजिस्ट्रार का नाम भी गलत है। छात्र को किसी व्यक्ति से संपर्क के बजाय विश्वविद्यालय से संपर्क करना चाहिए था। कैंपस में छात्रों को दी जा रही मार्कशीट पर परीक्षा नियंत्रक की जगह धीरेंद्र वर्मा और अश्विनी शर्मा...