प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। मुंडेरा की रहने वाली बीएससी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंद कमरे में फंदे से लटका उसका शव मिला। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका। कौशाम्बी के सरायअकिल निवासी जगन्नाथ साहू वहीं चाट की दुकान चलाते हैं। उनका परिवार मुंडेरा की पुष्मप नगर कॉलोनी में रहता है। जगन्नाथ की बेटी आंचल साहू झलवा के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार रात लगभग नौ बजे उसने घर में ही फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम हाउस आए भाई अंकुर ने बताया कि आंचल रात लगभग साढ़े आठ बजे नानी का खाना लेकर मकान की पहली मंजिल पर गई और उन्हें खाना देकर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद मां निर्मला देवी ऊपर गईं और आंचल को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और दरवाजा भी अंदर से बंद था। घर के दूसरे सदस...