कुशीनगर, सितम्बर 3 -- कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनी पट्टी के मखनहा टोला में बीते देर शाम 22 वर्षीय बीएससी के छात्र ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोगों ने बताया कि 15 दिन के भीतर फंदे से लटकर जान देने की यह तीसरी घटना है। खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम धरनी पट्टी के मखनहा टोला निवासी संजीव पटेल की एक बड़ी पुत्री व दो पुत्र हैं। बहन से छोटा अतुल पटेल व सबसे छोटा निक्की है। संजीव सूरत शहर में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। अतुल गोरखपुर में बीएससी में एडमिशन लिया है। मंगलवार की देर शाम घर में क्या हुआ कि अतुल गले में रस्सी का फंदा डाल कुंडी से लटकर जान दे दिया।अतुल को फंदे से लटकता दे...