प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के लाहुरपुर गांव में मंगलवार की सुबह बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने रोशनदान से झांक कर देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर शव को बाहर निकला। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृत छात्रा के पिता एक पुराने मुकदमे में पांच साल से नैनी जेल में बंद हैं। लाहुरपुर निवासी राम शिरोमणि मिश्रा की 22 वर्षीय पुत्री बबीता बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी। बबीता ने मंगलवार की सुबह कमरे का दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर बड़े भाई अधिवक्ता विवेक मिश्रा ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। विवेक मिश्रा ने रोशनदान से झांक कर देखा तो कमरे क...