रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए में नामांकन 25 जुलाई तक लिया जा सकता है। इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल- https://Jharkhanduniversiti.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ जेपी शर्मा ने बताया कि बीएससी ऑनर्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एक रोजगारपरक पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में करियर के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम झारखंड में सिर्फ डीएसपीएमयू में ही उपलब्ध है। इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण और डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।...