धनबाद, जून 1 -- मैथन। जैक बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में मंदिर कुमारी 339, कृष्ण टुडू 324 व मुकेश कुमार ने 282 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस में मनीषा टुडू 332 व विकास टुडू 278 अंक प्राप्त कर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कॉलेज में साइंस में कुल दो ही छात्र परीक्षा दिए थे। जबकि कॉमर्स में कुल पांच छात्र शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...