आजमगढ़, दिसम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। फर्जी बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) बनकर ईसीसीई (शिक्षक एजुकेटर) भर्ती के नाम पर जालसाजी कर अभ्यर्थियों से अवैध वसूली करने के आरोपी जालसाज को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कस्बे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने दो एंड्रायड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया जालसाज राम सिंह पुत्र स्व. शिव गरुण ग्राम नैका महीन झूंसी जनपद प्रयागराज का निवासी है। उसका हाल मुकाम पता बंदीपट्टी चौराहा भवरगढ़ धनूपुर हंडिया जनपद प्रयागराज है। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पकड़े गए राम सिंह ने आजमगढ़ बीएसए के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाई थी। व्हाट्सएप ग्रुप और ट्रू कॉलर पर भी बीएसए का नाम और फोटो लगाकर अभ्यर्थियों को विश्वास में लेता था। इसके बाद खुद को बीएसए बताकर ईसीसीई शिक्षक भर्ती क...