गंगापार, जुलाई 6 -- संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह का यमुनापार में पहली बार आगमन हुआ। वह मेजा तहसील में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में बीआरसी मेजा के कार्यालय में रुके। जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्र ने बीएसए का बुके व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। बीआरसी मेजा के कर्मचारियों व शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बीएसए का माल्यार्पण कर स्वागत किया। लगभग आधे घंटे बीआरसी मेजा में रुकने के बाद वह सीधे जनपद मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। उक्त अवसर पर मनीष तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...