अमरोहा, सितम्बर 13 -- अमरोहा। बीएसए डा.मोनिका ने शिकायत के आधार पर इंद्र प्रकाश इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक/प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीईओ गजरौला को विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाध्यापक एवं शिकायतकर्ता के साथ सुनवाई कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएसए ने बताया कि गांव ब्रह्मबाद निवासी प्रीति त्यागी ने आठ सितंबर को डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में हसनपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में शिकायत की थी। प्रीति त्यागी की बेटी स्वर्णा त्यागी इंद्र प्रकाश स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है, जो अपने घर से वैन से स्कूल आती-जाती है। आरोप है कि वैन में क्षमता से अधिक बच्चे और स्कूल स्टाफ बैठाने के कारण स्वर्णा को जगह नहीं मिल पाती। प्रीति त्यागी ने मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से की। उनका आरोप है कि प्रधानाचार्य ने इस...