हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अजित सिंह ने परिषदीय स्कूलों का भ्रमण किया। मिडडेमील, पढ़ाई लिखाई समेत अन्य व्यवस्थाएं परखीं। प्राथमिक विद्यालय हीरापुर विकास खंड माधौगंज में निरीक्षण के समय हेडटीचर यशपाल सिंह, सहायक अध्यापक अंजली वर्मा, शिक्षा मित्र रोशन जहां उपस्थित मिले। शिक्षा मित्र किरन देवी अनुपस्थित पाई गईं। यहां एक बूथ भी बना है। कुल मतदाता 1450 के सापेक्ष 1305 का एसआईआर फार्म आफलाइन जमा किया जा चुका है। साफ सफाई व्यवस्था सही मिली। संविलियन विद्यालय तेजीपुर मल्लावां में 107 के सापेक्ष 102 बच्चे उपस्थित मिले। समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने व मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार बनाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह संविलियन विद्यालय गंगारामपुर विकास खंड मल्लावां में 172 के सापेक्ष 107 बच्चे उ...