प्रयागराज, अप्रैल 8 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सेंट जोसेफ कॉलेज को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस भेजा है। नोटिस राजापुर निवासी उदित नारायण गर्ग की ओर से 31 बिंदुओं पर की गई शिकायत के संदर्भ में भेजा गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इन सभी 31 बिंदुओं पर कॉलेज प्रधानाचार्य से तीन दिनों में जवाब मांगा है। शिकायती पत्र में आरोप है कि विद्यालय ईसाई मशीनरी की ओर से संचालित है लेकिन बिना मान्यता के चल रहा है। कहा गया है कि स्कूल ज्ञान दीप विद्या सोसाइटी की ओर से संचालित है, लेकिन सोसाइटी भारत सरकार के पोर्टल एनजीओ दर्पण में पंजीकृत नहीं है। नेशनल बिल्डिंग कोड, अग्निशमन विभाग से भी एनओसी न लेने की बात भी शिकायती पत्र में कही गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि कक्षा एक से लेकर 12 तक में मानक से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। शिकायती पत...