कौशाम्बी, मई 3 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने जिले के आठ ब्लॉकों में तैनात सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के मई माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। यह कार्रवाई उन्होंने यू डायट-प्लस 2024-25 अन्तर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल की खराब प्रगति पर की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दो मई को ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर दैनिक रिपोर्ट के माध्यम से यू-डायस की गतिविधियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। इस कार्य के विवरण अपडेशन में विसंगतियां प्रदर्शित हो रही हैं। इतना ही नहीं 2023-24 की तुलना में शैक्षिक सत्र 2024-25 में अत्यधिक अंतर भी देखने को मिल रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के मई माह के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया है...