फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- बुधवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिकोहाबाद के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्कूल नगला महुआ में मिली खामियों पर समस्त स्टाफ से जवाब तलब किया है। बीएसए आशीष कुमार पांडे शिकोहाबाद के प्राथमिक स्कूल नगला महुआ में पहुंचे। यहां पर कई खामियां मिलीं। इस पर बीएसए ने स्कूल के समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सवाल पूछ कर स्कूल की शिक्षण व्यवस्था का भी जायजा लिया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को स्कूल में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। 24 जनवरी से आयोजित होने वाली द्वितीय सत्र परीक्षा एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण आकलन के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...