आजमगढ़, जुलाई 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, छात्रों की कम उपस्थिति, साफ-सफाई की बदहाल स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की कमी उजागर हुई। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय महिबुल्लागंज का निरीक्षण किया तो शिक्षक अरुण कुमार को अनुपस्थित पाया। प्राथमिक विद्यालय पिलखुआ में 78 पंजीकृत छात्रों में केवल 15 छात्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय इरना गोकुलपुर में साफ-सफाई नहीं मिली और शौचालय में ताला बंद मिला। पंखा भी खराब था। प्राथमिक विद्यालय बिछियापुर में छात्रों की कम उपस्थित के साथ ही सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...