उन्नाव, जून 21 -- उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण बीआरसी के निर्माण में किए गए खेल पर बीएसए ने सख्त रवैया अपनाया है। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर को संज्ञान लेकर बीएसए ने बीईओ को पत्र जारी करके वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। बीआरसी स्तर से 20 हजार, बीएसए से एक लाख और इससे ऊपर भुगतान के लिए डीएम की स्वीकृति अनिवार्य है। इस बाबत भी सभी प्रपत्र भी बीएसए ने बीईओ से मांगे है। कहा कि बीईओ कार्यालय के स्तर पर भुगतान बीईओ और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्ताक्षर से किया जाता है। कहा कि प्रतिकूल स्थिति की दशा पर इसके बीईओ स्वंय जिम्मेदार होंगे। 9 जून को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने 'कागजों पर निर्माण दिखा भुगतान कराया' खबर प्रकाशित की थी। सिकंदर करन बीआरसी के निर्माण को पूरा कराए बिना ही अफसरों ने फर्म के खाते में भुगतान कर दिया था। 31 मा...