रामपुर, अगस्त 26 -- रामपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने सोमवार को जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वहीं विवादों में रहीं बबीता सिंह को भी चार्ज दिया गया है। बीएसए ने विवादों में रहीं खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह को जिला कार्यालय से शाहबाद, राजेंद्र सिंह बोरा को बिलासपुर से स्वार, सुनील कुमार सक्सैना को स्वार से सैदनगर, मदनलाल वर्मा को सैदनगर से चमरौआ, फोटोलाल को शाहबाद से मिलक, अशोक कुमार को मिलक से बिलासपुर और स्वदीप कनौजिया को जिला मुख्यालय के साथ ही नगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी का चार्ज सौंपा गया है। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपना अपना चार्ज लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...