जौनपुर, अप्रैल 24 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद तहसील क्षेत्र के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर में बुधवार को नामांकन मेला और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने 25 बच्चों का खुद नामांकन कर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बीएसए ने कहा कि शैक्षिक संवर्धन के लिए शिक्षा की अंतिम इकाई को मजबूत होना आवश्यक है। शिक्षा बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा बच्चों के लिए ज्ञान, कौशल और मूल्यों का श्रोत है। बीएसए ने सेवित बस्ती के गलियों में बीईओ अमरदीप जायसवाल सहित शिक्षक और बच्चों के साथ रैली निकाली। नामांकित बच्चों को माला पहनाकर उन्हें कॉपी, कलम और चित्रकारी किट दिया। इसके बाद विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बीईओ ने स्वागत...